top of page

OUR SELECTED STUDENTS

FOR

SESSION 2020 - 2021

( हमारे चुने हुए छात्र सत्र 2020 - 2021 के लिये )

समिति चयन कमिटी के निर्णय के अनुसार निम्न बच्चे हमारी योजना के अंतर्गत session  2020-2021 के लिए select हुए हैं-
सर्व श्री/सुश्री
1-वैष्णवी गौतम,दामोदर नगर-कानपुर( उत्तर प्रदेश )
2-अभय त्रिवेदी,बर्रा-कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
3-तनु सिंह,गौरीगंज-अमेठी
( उत्तर प्रदेश )
4-हिमांशी,रायपुर-देहरादून (उत्तराखंड )
5-अक्षत श्रीवास्तव,कल्याणपुर- लखनऊ(उत्तर प्रदेश )
6-श्वेता,लुकरगंज-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )
7-निष्कर्ष कुमार,जूही-कानपुर ( उत्तर प्रदेश )
8-आयुष कुमार,सुशांत गोल्फ सिटी,लखनऊ(उत्तर प्रदेश )
9-हर्षवर्धन सागर राऊत,आकाशवाणी कॉलोनी-पुणे (महाराष्ट्र )

10-सृष्टि तिवारी,गौरीगंज-अमेठी
( उत्तर प्रदेश )
11-मानवी ढोंडियाल,सुन्दरवाला-
देहरादून (उत्तराखंड )

समिति सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है एवं इनके माता-पिता का आभार व्यक्त करती है कि आपने समिति को सेवा करने का अवसर प्रदान किया।

समिति ऐसे सभी बच्चों के माता-पिता से क्षमा प्रार्थी है जिनके बच्चों का selection नहीं हो पाया और आप सभी से विनम्र निवेदन करती है कि अगले वर्ष आप पुन: प्रयास करें।

समिति प्रत्येक वर्ष पाँच बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करती थी,इस बार 11बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है

समिति के साथ स्वेच्छा से कोई भी कभी भी जुड़ सकता है।
सादर।

ओमप्रकाश चौरसिया (कोआर्डिनेटर ),
रेनुकापुष्प सेवा समिति,लखनऊ।
👏👏

𝐑𝐞𝐧𝐮𝐤𝐚𝐩𝐮𝐬𝐡𝐩𝐚 𝐒𝐞𝐰𝐚 𝐒𝐚𝐦𝐢𝐭𝐢

Subscribe Form

8318945466

A304, Celebrity Gardens, Sushant Golf City, Lucknow, Pincode 226030

  • Twitter
  • facebook

©2020 by Renukapushpa Sewa Samiti.

bottom of page