Financial support provided to students of GIC | Pauri Garhwal (Uttarakhand)
- Renukapushpa Sewa Samiti,Lucknow.
- Sep 1, 2020
- 1 min read
आज दिनांक 29.08.2020 को रेनुकापुष्प सेवा समिति,लखनऊ के द्वारा विगत वर्षों की तरह राजकीय इंटर कालेज,पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के गरीब निर्धन मेधावी (talented) छात्रों के लिए Rs.24610/-का सामान (स्कूल बैग,जूते,यूनिफार्म,किताब कॉपी आदि) दिया गया।
रेनुकापुष्प सेवा समिति,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिमलचंद्र बहुगुणा सर ,सभी अध्यापक,अध्यापिकायें एवं बच्चों के माता पिता का आभार व्यक्त करती है कि आपने सेवा करने का अवसर प्रदान किया।
ओमप्रकाश चौरसिया(कोआर्डिनेटर),
रेनुकापुष्प सेवा समिति,लखनऊ।










Comments